
लखनऊ, 13 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के कक्षा-8 की छात्रा युसरा शाहाब ने सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। लखनऊ गैवल्स क्लब द्वारा आयोजित मीटिंग में युसरा ने अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति क्षमता एवं तार्किक व रचनात्मक सोच का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस उपलब्धि हेतु युसरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद दिया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित संभाषण में युसरा ने शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों के समक्ष तर्कपूर्ण, ज्ञानवर्धक, प्रभावशाली तथा धाराप्रवाह अभिव्यक्ति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपने सार्थक विचारों, उत्कृृष्ट ज्ञान एवं अभिव्यक्ति क्षमता हेतु खूब प्रशंसा बटोरी। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।