तमिलनाडु के इस जिले में 1 दिन में हुई इतनी बारिश कि टूट गया 100 साल का रिकॉर्ड

चेन्नई. तमिलनाडु के एक जिले में मंगलवार को इतनी भीषण बारिश हुई कि 100 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया. चेंगलपट्टू जिले (Chengalpattu district) में एक दिन में रिकॉर्ड 21 मिलीमीटर बारिश हुई. हिंदुस्तान टाइम्स पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस जिले में इतनी बारिश बीते 100 सालों में किसी जनवरी महीने में नहीं हुई. इससे कम बारिश 15 जनवरी 1915 को दर्ज की गई थी. तब एक दिन में 21.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.

स्ततंत्र मौसम एक्सपर्ट प्रदीप जॉन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि मॉनसूनी हवाओं का जनवरी महीने तक बने रहना असमान्य बात है. सामान्य तौर पर ऐसा नहीं होता. गौरतलब है कि मौसम विभाग की तरफ से तमिलनाडु के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अंदेशा भी जताया गया है.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।