
चेन्नई. तमिलनाडु के एक जिले में मंगलवार को इतनी भीषण बारिश हुई कि 100 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया. चेंगलपट्टू जिले (Chengalpattu district) में एक दिन में रिकॉर्ड 21 मिलीमीटर बारिश हुई. हिंदुस्तान टाइम्स पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस जिले में इतनी बारिश बीते 100 सालों में किसी जनवरी महीने में नहीं हुई. इससे कम बारिश 15 जनवरी 1915 को दर्ज की गई थी. तब एक दिन में 21.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.
स्ततंत्र मौसम एक्सपर्ट प्रदीप जॉन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि मॉनसूनी हवाओं का जनवरी महीने तक बने रहना असमान्य बात है. सामान्य तौर पर ऐसा नहीं होता. गौरतलब है कि मौसम विभाग की तरफ से तमिलनाडु के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अंदेशा भी जताया गया है.
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।