
नई दिल्ली. अगले साल पश्चिम बंगाल (West Bengal) और यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) एक्शन में आ गई हैं. सोनिया गांधी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक 19 दिसंबर को बुलाई है. सोनिया ने कांग्रेस में नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं को भी इस बैठक में बुलाया है, जिन्होंने हाल ही में चिट्ठी लिखकर पार्टी में स्थायी अध्यक्ष समेत संगठन के चुनाव कर बदलाव करने की मांग की थी.
कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस संगठन के चुनावों में अध्यक्ष पर आम सहमति बनाने को लेकर यह बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस को नए का चुनाव करने के लिए जनवरी में AICC सत्र आयोजित करने की संभावना है, जिसके लिए पार्टी नेतृत्व योजनाओं पर चर्चा इस बैठक में हो सकती है.
पार्टी नेताओं से कर रही हैं मुलाकात
इस बैठक के अलावा सोनिया गांधी उन नेताओं से भी मुलाकात कर रही हैं, जिन्होंने पिछले 3 महीने में अपॉइंटमेंट मांगा था. सोनिया ने कुछ वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया है जो इस बैठक में पार्टी से नाराज हैं, जिनके साथ वह मिलेंगी ताकि आपसी मतभेदों को मिटाकर पार्टी को आगे बढ़ाया जा सके. यह पहला मौका है जब सोनिया गांधी कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद आमने-सामने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगी.कमलनाथ की भूमिका होगी अहम
सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी के साथ इन नेताओं की मुलाकात की भूमिका तैयार करने में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यममंत्री कमलनाथ की अहम भूमिका है और 19 अगस्त की इस प्रस्तावित बैठक में वह भी शामिल होंगे. कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले ही सोनिया से मुलाकात की थी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोनिया से कुछ ऐसे नेता भी मिल सकते हैं जो लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं, हालांकि वे पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में शामिल नहीं हैं.
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।