श्री घनश्याम सिंह, समाचार संपादक, अमर स्तंभ दैनिक का जय जगत फाउंडेशन द्वारा हार्दिक स्वागत


लखनऊ मार्च। जय जगत फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय, लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक अमर स्तंभ, कानपुर के समाचार संपादक श्री घनश्याम सिंह के सादर पधारने पर उनका पारिवारिक एकता की पुस्तक तथा नव वर्ष की डायरी भेंट करके हार्दिक स्वागत किया गया। 
    फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पी.के. सिंह पाल तथा श्रीमती उमाजी पाल ने पत्रकारिता के माध्यम से उनके द्वारा उद्देश्यपूर्ण शिक्षा, जय जगत तथा वसुधैव कुटुम्बकम् के विचारों को जन-जन में पहुंचाने के लिए उल्लेखनीय सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया गया।
    श्री घनश्याम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जय जगत फाउंडेशन के द्वारा पारिवारिक एकता के विचारों को निरन्तर घर-घर में पहंुचाने का संकल्पित तथा अथक प्रयास किया जा रहा है जो कि सराहनीय ही नहीं वरन् अनुकरणीय है। आगे उन्होंने कहा कि शैक्षिक तथा वैश्विक चिन्तक 
श्री पी.के. सिंह पाल का मार्गदर्शन तथा अनुभव का लाभ उठाने के लिए देशवासियों को आगे आना चाहिए। फाउंडेशन के सबसे छोटे एक वर्षीय प्रिय जय जगत को श्री घनश्याम सिंह ने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। 

विश्व पाल, मीडिया प्रभारी 
मो. 933 555 4711

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।