15 मार्च 2009 से जनपद कानपुर नगर लावारिस शवों का सम्मान अंतिम संस्कार उनके धर्मानुसार अपने परिजनों की भांति किया जा रहा

अवगत कराया जाता है कि समाज कल्याण सेवा समिति पंजी द्वारा 15 मार्च 2009 से जनपद कानपुर नगर तथा 10 जनवरी 2010 जनपद कानपुर देहात में लावारिस शवों का सम्मान अंतिम संस्कार उनके धर्मानुसार अपने परिजनों की भांति किया जा रहा है । इस दुनिया में हर जन्म लेने वालों के माता-पिता भाई-बहन नाते रिश्तेदार होते हैं किंतु दुर्घटना आदि से अज्ञात स्थान पर मृत्यु होने तथा अपनी पहचान मिटने के कारण वह लावारिस हो जाता है तथा उसके साथ जानवरों से बदतर व्यवहार किया जाता था।  कई दिनों के सड़े शवों से नदी तो प्रदूषित होती थी साथ इसमें स्नान करने वाले भी अनेकों बीमारियों से ग्रसित होते थे। तब मन में आया कि ना मैं हिंदू बनूंगा न-  मुसलमान बनूंगा । इंसान की औलाद हूं इंसान बनूंगा।और  इसी मकसद की पूर्ति हेतु इंसानियत मानवता पसंद सहयोगियों दानदाताओं के सहयोग से व उनके हौसला अफजाई से  समिति लावारिस शवों की वारिस बनीं और अपने परिजनों की भांति अन्तिम संस्कार कराया ।
       आज दिनांक 14.03.2023 को लावारिस शवों तथा उनके बिछड़े परिजनों के आत्म शांति के लिए गांधी प्रतिमा फूल बाग कानपुर नगर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में आए हुए आगंतुकों द्वारा मोमबत्ती जलाकर वापस अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। समिति के सचिव धनीराम पैंथर ने अपने उद्बबोधन में बताया कि दिनांक 14- 03- 2023 तक कानपुर नगर व देहात में 14500 लावारिस शवों व 1750 कोविड ग्रसित शवों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है । यदि  समाज का सहयोग एवं आशीर्वाद मिलता रहा तो पूरे प्रदेश में समाज कल्याण सेवा समिति लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करायेगी।
         कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरदार हरविंदर सिंह लार्ड, पंडित रविंद्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन कानपुर , बलजीत यादव ( पूर्व अध्यक्ष) बार एसोसिएशन कानपुर, पवन गुप्ता मनोज सेंगर , मोहम्मद तौहिद सिद्दीकी, डॉ आदेश यादव, साजिद सर, पास्टर जितेन्द्र सिंह, पास्टर संजीव साइलस, श्रीमती सुनीता बौद्ध, श्रीमती सीमा संखवार, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती मनीषा पैंथर, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती नंदनी उपाध्याय, अर्चना गौतम, आर ए गौतम, रमेश बौद्धाचार्य, महावीर कुरील, विजय सागर, विनय सेन, अभिषेक सिंह, अखिलेश राजवंत, रामकुमार कुरील,  राजीव शोरी, सुभाष साहू, विधा साहब, सीमाजीत, सी एल जिज्ञासु , डॉ *जे आर बौद्ध, जीतू कैथल, पास्टर अनिल गिलवर्ट, पास्टर सैमसन मसीह, पास्टर पप्पू यादव, पास्टर रवि, पास्टर हरी सिंह, पास्टर संजय आलविन,पास्टर पप्पू यादव, जीतू कैथल, शाकिर अली उस्मानी, उमेश पैंथर, नरेंद्र* कुमार, प्रकाश हजारिया, चंद्रशेखर बाल्मीकि, अजय वर्मा, विनीत कुमार, जय कठेरिया, परशुराम, चंदन निषाद, सरवन कुमार, मोहम्मद रिजवान, राहुल गौतम, बबलू, सोनू टी स्टाल, मोहम्मद शफीक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।