
लखनऊ 14 मार्च। जय जगत फाउण्डेशन द्वारा महान होल्कर राजवंश के संस्थापक, महान यौद्धा एवं समाज सुधारक महाराजा मल्हार राव होल्कर की जयन्ती के अवसर पर पारिवारिक एवं विश्व एकता संगोष्ठी का आयोजन वृहस्पतिवार, 16 मार्च, 2023 को ठीक अपरान्हः 1.00 बजे से अपरान्हः 3.00 बजे तक किया गया है। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि श्री पहुंची लाल धनगर, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, उ.प्र. से पधार रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक एवं
आध्यात्मिक चिन्तक श्री प्रदीपजी पाल द्वारा किया जायेगा।
संगोष्ठी का आयोजन स्थल प्रधान कार्यालय: बी-901, आशीर्वाद, उद्यान-2, एल्डिको, रायबरेली रोड, लखनऊ है। पूरे कार्यक्रम का वीडियो यूट्यूब के माध्यम से देश भर में शेयर किया जाता है। साथ ही इसकी न्यूज भी शेयर की जाती है। देशवासियों को संदेश देने के लिए आप विशेष रूप से सादर आमंत्रित है। समापन पर तहरी का प्रसाद अवश्य ग्रहण करें!
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
वाट्सअप 9839423719, 9335554711
16 मार्च - महान होल्कर राजवंश के संस्थापक, महान यौद्धा एवं समाज सुधारक
महाराजा मल्हार राव होल्कर की जयन्ती के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाइयां!
आपका जन्म 16 मार्च, 1693 को चरवाहों के बेहद गरीब परिवार में पुणे जिले में हुआ था। आपकी वीरता तथा शौर्य की सच्ची गाथा सदैव वर्तमान तथा भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, तथा युगों-युगों तक रहेगी।
आपने एक सैनिक से कैसे एक युवा ने महाराजा के रूप में ख्याति प्राप्त की, इस बहादुरी के जज्बे तथा जुनून को युवाओं में भरने के लिए उनकी जयन्ती घर-घर तथा सार्वजनिक रूप से मनायी जानी चाहिए।
आप लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर जैसी महान नारी शासिका के व्यक्तित्व को विकसित करने के प्रमुख प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं।
भवदीय
शैक्षिक तथा आध्यात्मिक चिन्तक प्रदीपजी पाल
जय जगत फाउण्डेशन, लखनऊ
वाट्सअप 9839423719, 9335554711
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।