स्व. विधायक राजू पाल एवं अमर शहीद आई.ए.एस. दशरथ प्रसाद पाल जी के पुण्यतिथि  और शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित

आज का दिन इतिहास के पन्नों में समाज के लिए काला दिवस के रूप में दर्ज है,
यह समाज इसकी भरपाई जीवन में कभी भी नहीं कर सकता।
हमें इस दिन को कभी भूलना नहीं चाहिए।
25 जनवरी का दिन जब याद किया जाता है
तो कलेजा फटने लगता है,आंखों में आंसू आने लगते हैं ‌ ।
रोंगटे खड़े हो जाते हैं समाज के लिए आज 25 जनवरी काला दिवस है।
आज के दिन हमने समाज के दो लाल खो दिए।
स्व. विधायक राजू पाल एवं अमर शहीद आई.ए.एस. दशरथ प्रसाद पाल जी के पुण्यतिथि  और शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन।                     पाल सेवा संघ परिवार

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।