प्रत्येक बहुजन बाहुल्य बस्तियों में प्रबुद्ध पाठशाला खोलने का लक्ष्य

 

प्रयागराज 25 जनवरी, प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक/सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंगकर्मी, रंग निर्देशक आईपी रामबृज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रबुद्ध फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य बहुजन साहित्य, कला और संस्कृति के साथ बहुजन रंगमंच का संरक्षण, सम्बर्धन, और विकास के साथ साथ उसे पुनर्स्थापित करने की दिशा में काम करना है साथ ही जनपद प्रयागराज स्थित बहुजन बाहुल्य बस्तियों में सात से सत्रह आयु वर्ग अर्थात प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय मे कुशाग्र बनाने या कहे उनका शैक्षिक स्तर में सतत विकास लाने के लिये प्रबुद्ध पाठशाला का स्थापत्य करना है। यह  प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से बारह बजे तक गांव के ही पढ़े लिखे बेरोजगार युवक व युवतियों द्वारा संचालित किया जाएगा।
    आईपी रामबृज ने बताया कि वह खुद गांव के रहने वाले है। गांव के प्राथमिक और जूनियर तक की पढ़ाई किस प्रकार होती है उससे वाकिफ है। सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो। बच्चे खुद अपना, अपने माता पिता, अपने गांव, जिले और अपने देश का नाम रोशन करें के लिये निःशुल्क पाठशाला चलाई जाएगी।
       आईपी रामबृज ने  शहर के साथ साथ गंगापार और यमुनापार के बहुजन बाहुल्य बस्तियों में स्थित बहुजन समाज के बुद्धिजीवियों से आह्वान किया है कि जिनकी रुचि बहुजन समाज के बच्चों के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक स्तर को सुदृढ करना है वे सभी अपने गांव में प्रबुद्ध पाठशाला खोल सकते है। बीच बीच मे जिसकी मॉनिटरिंग बहुजन समाज के सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी करेंगे। बीच बीच मे सेवारत डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारी भी प्रबुद्व पाठशाला में क्लास लेकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।