स्व. मास्टर प्रताप सिंह पटेल की पुण्यतिथि पर तृतीय श्रद्धांजलि समारोह आयोजित 


ललितपुर, उत्तर प्रदेश 5 जनवरी। जनपद ललितपुर प्रवास के दौरान मध्यान्ह ग्रामोदय बालिका इंटर कालेज बानियाना में स्व. मास्टर प्रताप सिंह पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित तृतीय श्रद्धांजलि समारोह एवं सायं लगभग 7.00 बजे से मिशन के आदर्श गांव पड़ोरिया में ध्वज वंदना का आयोजन 4 जनवरी 2023 को सफलतापूर्वक हुआ। 
    सर्व सेवा प्रमुख ज्ञान जी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मुख्य रूप से शिक्षा को अमृत रूपी शेरनी का दूध बताते हुए विद्यार्थियों को इसे खुद पीने और माता-पिता को भी इस आशय हेतु फसलों पर ध्यान देने की तरह बच्चों के भविष्य को अच्छा सा अच्छा तरासने हेतु प्रतिदिन एक घंटा बच्चों को अपने सामने होम वर्क कराने व पढ़ाने- लिखाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके कर्तव्यों के अभिप्रेरित किया। 
    इसके अलावा अंधविश्वास-पाखंड से ऊपर उठकर अपव्यय रोकने तथा हर घर से एक मुट्ठी अनाज लेकर प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को हर साल पुरस्कृत करने के  लिए 11 सदस्यीय समिति को अधिकृत किया गया। 
    अंत में ब्यक्ति निर्माण के स्वप्न को साकार करने व उपरोक्त कार्यों को अंजाम देने के लिए 
ध्वज के समक्ष दाहिने हाथ को आगे बढ़ाकर सभी प्रतिभागियों से ‘हम लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से समाज का कार्य करें तथा दुर्गुणों व बुरी आदतों से दूर रहें’ संकल्प दिलाया गया।
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।