महामहिम राज्यपाल, महाराष्ट्र ने राजभवन में डा. फिरदौस श्राफ को आमंत्रित करके सराहा    


    बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता, ग्लोबल शान्ति दूत, एडवोकेट, लायन, प्रोफेसर, डा. फिरदौस श्राफ को हाल ही में महामहिम श्री भगत सिंह कोशियारी, राज्यपाल, महाराष्ट्र ने राजभवन में विशेष रूप से आमंत्रित किया। महामहिम जी ने डा. फिरदौस श्राफ के असाधारण और विशिष्ट सेवाओं को हार्दिक रूप से सराहा। 
    डा. फिरदौस श्राफ ने साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में - पुस्तक चरण स्पर्श - कोरोना इनोवेटिव वारियर्स को सलाम और साथ ही एफडीआई ग्रेजुएट बनने, लायंस क्लब इंटरनेशनल, लीडरशिप फैकल्टी डेवलपमेंट इंस्टीटयूट प्रोग्राम कोलंबो में आयोजित जैसी अपनी उपलब्धियों से महामहिम  को परिचय कराया। 
    डा. फिरदौस श्राफ आप सभी के प्यार और समर्थन देने के लिए हार्दिक आभार प्रकट करते हैं। भगवान सबका भला करे!
प्रदीपजी पाल, वरिष्ठ पत्रकार 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।