पूर्व विधायक श्रीमती पूजा पाल के जन्म दिन पर होल्कर सेना  के युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया 


कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश 24 जुलाई:ः इलाहाबाद शहर पश्चिम की पूर्व विधायक माननीय श्रीमती पूजा पाल के जन्म दिन पर आज 24 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुंडेरा बाजार स्थित धर्मवीर चैराहे पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में होल्कर सेना के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
    इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती पूजा पाल ने रक्तदान करने वाले युवाओं के प्रति हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद, युद्धों जैसे अमानवीय कार्यों के द्वारा बेकसूर लोगों का रक्त बहाने के स्थान पर रक्त को अमूल्य मानव जीवन की नाड़ियों में बहना चाहिए। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने के साथ-साथ अनजान लोगों की जिन्दगी बचाने का संकल्प लेकर होल्कर सेना के युवाओं द्वारा किये गये रक्तदान के लिए मानवता सदैव ऋणी रहेगी।  
    इस रक्तदान शिविर का आयोजन होल्कर सेना के प्रदेश सचिव श्री सुग्गन पाल ने सभी के सहयोग से किया था। उन्होंने कहा कि मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर के लोक कल्याण तथा मानवीय विचारों के प्रति होल्कर सेना पूरी तरह से समर्पित है। 
    इस दौरान सुग्गन पाल सहित होल्कर सेना के प्रदेश अध्यक्ष विवेक पाल टाइगर, जिलाध्यक्ष शिवब्रत पाल, साजू पाल, मोहित पाल, संदीप पाल, आलोक यादव, आर.बी. पाल हंडिया, रोहित पाल, श्रीकांत पाल आदि लोगों ने बड़े ही सेवा भाव से रक्तदान किया। 
palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।