परम पूज्य जगत गुरूओं को गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शत शत नमन


कर्नाटक राज्य 24 जुलाई। गड़रिया समाज के परम पूज्य जगत गुरूओं को गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शत शत नमन। संत कबीर के इस दोहे के माध्यम से हम अपने जगत गुरूओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं - गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय। बलिहारी गुरू आपनो, जिन गोविंद दियो बताय।। इस दोहे से तात्पर्य है कि गुरू और भगवान दोनों ही मेरे सम्मुख खड़े है, परन्तु गुरू ने ईश्वर को जानने का मार्ग दिखा दिया है।
    ये महान जगत गुरू लगभग 40 सालों से कर्नाटक राज्य में गड़रिया समाज को पारिवारिक, सामाजिक के साथ राजनैतिक क्षेत्र में अपना आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। साथ ही हमारे समाज का कर्नाटक राज्य का पहला मुख्यमंत्री श्री सिध्दारमैया जी के रूप मंे हमें दिया। आइये, इन जगत गुरूओं के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में पूरे देश सहित सारे विश्व के गड़रिया समाज को एकजुट करके एक आदर्श समाज का निर्माण करें। 
    इन जगत गुरूओं के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप धनगर नंद किशोर पाल जी से उनके वाट्सअप नम्बर 98106-24224 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 
palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।