लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय मंे पाल, बघेल, धनगर समाज महासम्मेलन आयोजित हुआ 


लखनऊ 4 जुलाई। उप्र कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पाल, बघेल, धनगर समाज महासम्मेलन आज लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय मंे आयोजित हुआ। सम्मेलन में मुख्य रूप से श्री अजय कुमार लल्लू, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी, श्री राजाराम पाल, पूर्व सांसद, श्रीमती संपत पाल, मुखिया, गुलाबी गंेग, श्री जितेन्द्र बघेल, श्री संदीप पाल, श्री बृजेश पाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। 
    इस अवसर पर वरिष्ठ वक्ताआंे ने अपने सम्बोधन में एकमत से कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के अतिपिछड़ी जातियों के प्रतिनिधित्व और उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए कटिबद्ध है। हम सब मिलकर अधिकार की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। 
    इस महासम्मेलन में भारी संख्या में प्रदेश भर से पाल बघेल समाज के लोग मौजूद रहें। इस अवसर पर पाल, बघेल, धनगर समाज के लोगों ने मातु अहिल्या बाई होल्कर के लोक कल्याण के विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, भेदभावरहित, संवेदनशील, एकताबद्ध तथा लोक कल्याणकारी समाज के गठन का संकल्प लिया। 
palworldtimes.com 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।