रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ‘संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट’ को आशीर्वाीद दिया

 

लखनऊ 4 जुलाई। भारत के माननीय रक्षा मंत्री, लखनऊ के लोकप्रिय सांसद, श्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर ‘संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट’ के पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर उन्हें लाॅकडाउन में ‘संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट’ द्वारा लखनऊ में किये गये सेवा कार्यों के बारे में अवगत कराय गया। 
पदाधिकारियों द्वारा भगवान परशुराम का भव्य चित्र रक्षा मंत्री जी को भेंट किया गया। 
    श्री राजनाथ सिंह ने ‘संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट’ के समाजोपयोगी कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ब्राह्मण परिवार, लखनऊ के संरक्षण में ‘संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट’ को सदैव माननीय रक्षा मंत्री जी का स्नेह एवं आशीर्वाद मिलता रहा है। 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।