उन्नाव के संयुक्त तत्वाधान में मासिक बैठक का आयोजन दिनांक 04/07/ 2021 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे

प्रिय समस्त सम्मानित पाल समाज के बंधुओं आप लोगों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि अखिल भारतीय पाल महासभा व पाल विकास शिक्षा एवं समाजो त्थान समिति जनपद उन्नाव के संयुक्त तत्वाधान में मासिक बैठक का आयोजन दिनांक 04/07/ 2021 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे जिला कार्यालय कल्याणी देवी उन्नाव में होना निश्चित हुआ है जिसमें सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है जिसमें भावी पाल भवन निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा तथा संगठन का विस्तार भी किया जाएगा 
                ????️????️????️????️????️????️       भवदीय 
राम सजीवन पाल 
जिला अध्यक्ष 
अखिल भारतीय पाल महासभा उन्नाव 
प्रबंधक/ सचिव 
पाल विकास शिक्षा एवं समाजो त्थान समिति उन्नाव 
उपाध्यक्ष 
भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ उन्नाव
Mobil num=9935171018

palworldtimes.com 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।