प्रत्येक युवा नियमित रक्तदान करके मानवता की सेवा का संकल्प करें रक्त नालियों में नहीं वरन् नाड़ियों में बहना चाहिए - विश्व पाल  

प्रत्येक युवा नियमित रक्तदान करके मानवता की सेवा का संकल्प करें
रक्त नालियों में नहीं वरन् नाड़ियों में बहना चाहिए - विश्व पाल  
लखनऊ 1 जून। मातोश्री अहिल्या बाई होल्कर जयन्ती के अवसर पर युवा समाजसेवी विश्व पाल ने लखनऊ में स्वैच्छिक रक्तदान किया। विश्व पाल ने विनोद पाल, अध्यक्ष, यूथ बल्ड डोनेशन सोसाइटी, कुरूक्षेत्र, हरियाणा की प्रेरणा से रक्तदान किया है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने के साथ-साथ अनजान लोगों की जिन्दगी बचाने का संकल्प लेकर यह पुनीत कार्य यूथ बल्ड डोनेशन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। यह सोसाइटी अब तक 500 रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 20 हजार यूनिट रक्त और सैकड़ों यूनिट प्लाज्मा जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करा चुकी है। 
    विश्व पाल नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं। वह रक्तपुरक चैरिटेबल फाउंडेशन एवम थल्लासेमीया इंडियन सोसाइटी के सक्रिय रक्तदाता है। आपकी सोसाइटी के द्वारा कोविद-19 के नियमों का पालन करते हुए 30 मई 2021 को पीजीआई में आयोजित शिविर में 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था। 
    विश्व पाल ने बताया कि रक्तदान करने वाले की खुद की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। आतंकवाद, युद्धों जैसे अमानवीय कार्यों के द्वारा बेकसूर लोगों का रक्त बहाने के स्थान पर रक्त को अमूल्य मानव जीवन की नाड़ियों में बहना चाहिए। विश्व पाल ममतामयी एवं त्यागमयी मातोश्री के पारिवारिक एकता तथा सामाजिक एकता के विचारों द्वारा भारतीय संस्कृति के आदर्श वसुधैव कुटुम्बकम् के विचार को साकार करने के लिए संकल्पित है। विश्व पाल विश्व एकता के प्रबल समर्थक लखनऊ के वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीपजी पाल एवं श्रीमती उमाजी पाल के पुत्र है।  

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।