
लखनऊ, 25 मई। सिटी मोंटेसरी स्कूल, कैम्ब्रिज सेक्शन आईजीसीएसई (कक्षा 10) के छात्रों ने आज घोषित परीक्षा परिणाम IGCSE (कक्षा 10) कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन (CAIE) परीक्षा परिणाम देकर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन के दो छात्रों, याहया अशरफ और संस्कृति सहगल ने सभी विषयों में A* हासिल किया, जिनमें से प्रत्येक ने ‘8 A*’’ ग्रेड की एक बड़ी संख्या हासिल की। इस वर्ष कुल 21 छात्रों ने IGCSE परीक्षा दी, जिसमें से 56.5% छात्रों ने A* और A ग्रेड हासिल किया। सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन के छात्रों को कुल 53A* और 39A ग्रेड प्राप्त हुए हैं।
ज्ञातव्य हो कि भारत के लगभग 430 शीर्ष स्कूल कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन (CAIE) परीक्षा बोर्ड से संबद्ध हैं, जिनमें से अधिकांश मुख्य रूप से मुंबई, बैंगलोर और दिल्ली एवं एनसीआर में स्थित हैं। सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन लखनऊ का एकमात्र CAIE से संबद्ध स्कूल है।
सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक प्रबंधक डॉ जगदीश गांधी ने सभी छात्रों और उनके शिक्षकों को बधाई दी और कहा “हमें खुशी है कि सीएआईई बोर्ड के साथ हमारा जुड़ाव हमें लखनऊ के युवाओं को एक अलग तरह की शिक्षाशास्त्र उपलब्ध कराने में सक्षम बनाता है, कि उन्हें आज की दुनिया के लिए आवश्यक कौशल के साथ तैयार करता है, और हम ऐसी असाधारण प्रतिभा का पोषण करते हैं।’’
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।