मुंबई के सह्याद्री अतिथी गृहपर महाराष्ट्र के सांसदों की बैठक

संसद का आगामी सत्र दिल्ली में 29 जनवरी से शुरू होगा। इस को मध्यनजर रखते हुए आज मुंबई के सह्याद्री अतिथी गृहपर महाराष्ट्र के सांसदों की बैठक मुख्यमंत्री मा. उद्धवजी ठाकरे ने बुलाई थी। इस बैठक मे राज्यसभा सांसद एवं पद्मश्री पुरस्कृत नेत्रतज्ञ डॉ विकास महात्मे  शामिल हुए और उन्होंने  कुछ मुद्दे रखे - 
1. नागपुर मे 2 साल पहले डाॅ महात्मे के प्रयास से भारत देश का पहला  ONE HEALTH सेंटर बना जो MAFSU के परिसर में शुरू हुआ। उसकी अपनी अलग  building हो इसलिए उनकी कोशिशे जारी है। दस करोड़  का निधी केन्द्र द्वारा sanction हुआ है।  यदि राज्य सरकार DPR (Detailed Project Report) submit करे तो लगभग 90 करोड की सहायता मिल सकती है।डाॅ महात्मे ने अपील की है कि यह रिपोर्ट भेजा गया तो इसका follow up  केन्द्र में करनेको वे तैयार है। 
One Health याने प्राणिमात्र की ओर से इन्सान को या इन्सान से प्राणीयोंको होनेवाली बीमारियां  - कोरोना काल मे इस One Health centre का महत्व अधोरेखित हुआ है। 
2. रेशम उद्योग को बढावा देने हेतु केन्द्र सरकार सबसिडी देती है। अगर राज्य सरकार शेड की मांग करे तो यह सबसिडी बढाई जा सकती हैं और हर शेड के लिए 10 लाख तक अनुदान मिल सकता है। 
उसके लिए भी  follow up करूंगा ऐसा उन्होंने कहा ।  
3. MECL के साथ राज्य सरकार करार करे ताकि खान (mines) का नीलाम करके राज्य सरकार निधी संकलित कर सकती है। इससे कई रोजगार का भी निर्माण होगा। 
4. धनगर ST आरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को सिफारिश पत्र तुरंत भेजा जाए। 
5. पूर्व भाजपा सरकारने मुख्यमंत्री देवेन्द्र जी फडणवीस तथा वित्तमंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी की पहल से धनगर जनजाति के लिए 14 योजना बनाई गई थी।  राज्य मे करीब 61 जगह पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर सांस्कृतिक सभागृह का ऐलान हुआ था और निधी भी आवंटित किया गया था। लेकिन कुछ जगह काम रूका है। वह शुरू करवाने की अपील मुख्यमंत्री श्री उद्धवजी ठाकरे से डाॅ महात्मे ने कीl

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।