अमित शाह ने चार साल बाद पूरा किया वादा,

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें प्रयागराज के सुरेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल है. सुरेंद्र चौधरी 5 साल पहले ही बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वो जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं और उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति से की थी. सुरेंद्र चौधरी का नाम काफी चौंकाने वाला है क्योंकि उन्होंने तमाम दिग्गजों को पछाड़ते हुए टिकट हासिल करने में कामयाबी पाई है.

 

केशव प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते हैं सुरेंद्र चौधरी
सुरेंद्र चौधरी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाते हैं. केशव मौर्य जब साल 2016 में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष बने थे सुरेंद्र तभी बीजेपी में शामिल हुए थे. उनकी गिनती तेज तर्रार और जुझारू नेताओं में की जाती है. तकरीबन 40 साल के सुरेंद्र चौधरी को साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने प्रयागराज की सोरांव सुरक्षित सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि, सिंबल एलाट होने के बाद भी अपना दल से समझौता होने की वजह से उन्हें बैठना पड़ा था. बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा वैलिड होने के बाद भी अपना दल उम्मीदवार को समर्थन देने के बावजूद कमल के सिंबल पर पांच हजार से ज्यादा वोट पड़े थे.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।