रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में न्यू कमाण्ड अस्पताल की रखी आधारशिला

लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यहां अपने संसदीय क्षेत्र में मध्य कमान के बेस अस्पताल की जमीन पर न्यू कमाण्ड अस्पताल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य कमान सेनाध्यक्ष ले. जनरल आईएस धूमन भी मौजूद रहे। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने भारत-चीन के तनाव के दौरान सेना के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने करिश्माई काम किया है। वहीं उन्होंने न्यू कमांड हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के लगभग बीस वर्षों से रुके होने के बाद अब शुरू होने पर प्रसन्नता जतायी।

न्यू कमांड हॉस्पिटल उप्र के विकास यात्रा की कड़ी
रक्षा मंत्री ने कहा कि इंडो चाइना स्टैंड ऑफ के दौरान भारतीय सेना ने जो करिश्माई काम किया है, उससे सारे देश का हौसला बढ़ा है और सारे देशवासियों का मस्तक ऊंचा हुआ है। वहीं उन्होंने राजधानी में न्यू कमांड हॉस्पिटल के शिलान्यास को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की यात्रा पर तेजी के साथ चल पड़ा है, न्यू कमांड हॉस्पिटल उसी यात्रा की एक और कड़ी है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

गुजरा साल बाधाओं का, नया साल समाधान का
रक्षा मंत्री ने कहा कि नए वर्ष में यह नया निर्माण हमें संदेश देता है यदि हमारा पिछला साल बाधाओं का साल रहा तो निश्चित रूप से यह वर्ष समाधान का साल होगा। पिछला साल यदि हमारा निराशा का वर्ष रहा तो निश्चित रूप से यह वर्ष हमारे लिए एक उत्साह का वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में सेंट्रल कमांड होने के कारण देश के एक बड़े हिस्से के साथ-साथ नेपाल से भी सेना अफसर, जवान, उनके परिवार के सदस्य यहां इलाज के लिए आते हैं। उनकी सेवा की जिम्मेदारी का निर्वहन कमांड हॉस्पिटल यहां पर करता है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।