
Kanpur : UP उत्तर प्रदेश के नलकूप विभाग में लम्बे समय से रुकी भर्ती परिणाम आखिर में आये। महिला वर्ग में कानपुर की शिवानी पाल उत्तर प्रदेश महिला वर्ग में अव्वल रही। योगी आदित्यनाथ जी ने शिवानी पाल जी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातें कर उनको बधाई दी और हौसला बढ़ाया, कहा कि आपने नई परम्परा को निजात किया।ज्ञातव्य हो कि सर्वप्रथम नलकूप विभाग में चालक पद के लिए महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी। शिवानी पाल ने कहा कि मेहनत के दम पर,बिना सिफारिश के नौकरी पाने का मेरा सपना पूरा हुआ।हम जैसे आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और महिलाओं हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगी यही कामना है शिवानी जी को नियुक्ति पत्र उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कलेक्ट्रेट सभागार में भेंट किया लेखक श्रवण पाल (अन्नू)वाराणसी उत्तर प्रदेश
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।