कलात्मक प्रतिभा व वैज्ञानिक सोच का अभूतपूर्व  नजारा दिखा कोफास-2024 में

लखनऊ, 24 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्रनगर प्रथमकैम्पस द्वाराआयोजित चारदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीयकम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ के दूसरेदिन आजथाईलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल एवं देशके विभिन्नप्रान्तों से पधारे 500 से अधिकबाल वैज्ञानिकोंने विभिन्नरोचक वज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में न सिर्फअपने ज्ञान-विज्ञान कालोहा मनवायाअपितु एक-दूसरे केसाथ अपनेविचारों कोभी साझाकरते हुएविभिन्न देशोंकी संस्कृतिव सभ्यतासे भीरूबरू हुए।इस अन्तर्राष्ट्रीयकम्प्यूटर ओलम्पियाड के दूसरे दिनआज देश-विदेश केप्रतिभागी छात्रों ने कोलेसियम (ड्रामा), क्रिएटर्स (फ्लायर डिजाइनिंग), सिंथवेव (समूहगायन), साफ्टेक (गेम डिजाइनिंग) एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओंमें अपनेज्ञान काअभूतपूर्व प्रदर्शन कर दर्शकों केसाथ हीसाथ निर्णायकोंको भीआश्चर्यचकित कर दिया। 

            प्रतियोगिताओं कासिलसिला आजसर्वप्रथम जूनियर वर्ग की कोलेसियम (ड्रामा) प्रतियोगितासे हुआ।यह प्रतियोगिता ‘इण्टरटेनमेन्ट टेक्नोलॉजी’ थीम परआधारित रही, इस प्रतियोगितामें देश-विदेश की 25 छात्र टीमोंने प्रतिभागकिया। क्रिएटर्स (फ्लायर डिजाइनिंग) प्रतियोगिता भी आज के प्रमुखआकर्षणों मेंएक थी। ‘स्पोर्टस टेक्नोलॉजी’ थीम परआधारित सीनियरवर्ग कीप्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने ‘टेक ऑनद फील्ड’ विषय पर कम्प्यूटरपर एकसे बढ़करएक शानदारफ्लायर बनाकरकम्प्यूटर कौशल व रचनात्मक सोचका आलोकबिखेरा।अपरान्हः सत्र में आयोजित सिंथवेव (समूह गायन) प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनीकलात्मक प्रतिभाका जलवाबिखेरा।इसके अलावा, सायंकालीन सत्र मेंयूफोरिया (साँस्कृतिक कार्यक्रम) का भव्यआयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोडऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ, जिसमेंदेश-विदेशकी प्रतिभागीटीमों नेअपने-अपनेदेश केलोकनृत्यों व लोकगीतों की इन्द्रधनुषीछटा काप्रदर्शन करसभी कोमंत्रमुग्ध कर दिया। 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।