उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने किया अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड का उद्घाटन

लखनऊ, 23 अगस्त: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्रनगर प्रथमकैम्पस द्वाराआयोजित चारदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीयकम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ का भव्यउद्घाटन आजसायं सी.एम.एस. कानपुर रोडऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथिश्री ब्रजेशपाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. नेदीप प्रज्वलितकर अन्तर्राष्ट्रीयकोफास-2024 का उद्घाटन किया जबकिविशिष्ट अतिथिपद्मश्री श्रीमतीसुधा सिंह, अर्जुन पुरस्कारविजेता ओलम्पियन, ने अपनीउपस्थिति सेसमारोह कीगरिमा कोबढ़ाया। रंगारंगशिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीचसम्पन्न हुएइस भव्यसमारोह मेंथाईलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल, भूटान एवंभारत केविभिन्न प्रान्तोंसे पधारेप्रतिभागी छात्रों ने एक अनूठेअंदाज मेंअपना परिचयप्रस्तुत किया।बाल वैज्ञानिकोंके चमकतेचेहरों वउल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न उद्घाटनसमारोह कादृश्य देखनेलायक था।उद्घाटन समारोहमें देश-विदेश सेपधारे बालवैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुएमुख्य अतिथिश्री ब्रजेशपाठक, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. नेकहा किकम्प्यूटर एवं विज्ञान को सभीक्षेत्रों में अपनाने की आवश्यकताहै, तभीहम विश्वके साथमिलकर आगेबढ़ सकेंगे।उन्होंने युवापीढ़ी काआह्वान कियाकि अपनीवैज्ञानिक प्रतिभा को समाज केनवनिर्माण में लगायें। विशिष्ट अतिथिपद्मश्री श्रीमतीसुधा सिंहने छात्रोंका उत्साहवर्धनकरते हुएकहा किअपनी रचनात्मकप्रतिभा केविकास हेतुकोफास केइस अन्तर्राष्ट्रीयमंच कापूरा लाभउठायें। इससेपहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधीकिंगडन नेमुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिव अन्यगणमान्य अतिथियोंसमेत देश-विदेश सेपधारे प्रतिभागीछात्रों वटीम लीडरोंका हार्दिकस्वागत किया।इस अवसरपर अपनेसंबोधन मेंप्रो. किगंडनने विश्वासव्यक्त कियाकि यहओलम्पियाड छात्रों को तकनीकी प्रगतिसे अवगतकराने केसाथ हीउनमें वैश्विकदृष्टिकोण के विकास में महतीभूमिका निभायेगा। ‘कोफास इण्टरनेशनल-2024’ की संयोजिकाएवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस कीप्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन नेप्रतिभागी छात्रों व गणमान्य अतिथियोंका हार्दिकआभार व्यक्तकिया।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।