
लखनऊ, 20 अगस्त। सिटी मोन्टेसरीस्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पसके कैम्ब्रिज इण्टरनेशनलके कक्षा-8 के छात्रसाकिब सिकन्दर नेकैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एजूकेशन, यू.के. केतत्वावधान में आयोजितचेकप्वाइंट परीक्षा में शानदारप्रदर्शन कर विश्वपटल पर लखनऊका नाम रोशनकिया है। इसप्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय परीक्षा में साकिबने गणित विषयमें 86 प्रतिशत अंक अर्जितकर अपने मेधात्वकर परचम लहरायाहै एवं टॉपएचीवर्स का खिताबअपने नाम कियाहै। सी.एम.एस. प्रबन्धकप्रो. गीता गाँधीकिंगडन ने विद्यालयके सभी मेधावीछात्रों के उज्जवलभविष्य की कामनाकी है। चेकप्वाइंटपरीक्षा छात्रों की बहुमुखीप्रतिभा को अन्तर्राष्ट्रीयमंच पर परखनेव उसे औरनिखारने व संवारनेके उद्देश्य सेआयोजित की जातीहै। इस परीक्षाके अन्तर्गत प्रतिभागीछात्र अपनी रूचिके विषयों मेंशोध रिपोर्ट तैयारकरते हैं, जिसकेआधार पर छात्रोंकी प्रतिभा कापरीक्षण किया जाताहै। सी.एम.एस. सदैवही विभिन्न रचनात्मकएवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओंके माध्यम सेअपने छात्रों कीबहुमुखी प्रतिभा को निखारनेके साथ हीजीवन में आगेही आगे बढ़नेहेतु प्रोत्साहित करतारहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चोंको वर्ल्ड लीडरके रूप मेंतैयार करने वालीशिक्षा उपलब्ध कराना हैताकि वे कलके विश्वव्यापी समाजका नेतृत्व अपनेविकसित मानवीय दृष्टिकोण सेकर सके।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।