छात्रों की सुरक्षा व सुविधा हेतु सी.एम.एस. में ड्राइवरों के लिए वर्कशाप का आयोजन

लखनऊ, 10 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वाराआर.टी.ओ. लखनऊके सहयोगसे छात्रोंकी सुरक्षाव सुविधाहेतु ड्राइवरोंके लिएकार्यशाला का आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोडकैम्पस मेंकिया गया।इस वर्कशापमें सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पस के ड्राइवरों को बसअथवा वैनमें बच्चोंको स्कूललाने ववापस घरले जातेसमय आवश्यकसावधानियों से अवगत कराया गया।कार्यशाला का आयोजन ‘अवेयरनेस प्रोग्रामऑफ स्कूलचिल्ड्रेन्स ट्रान्सपोर्ट सेफ्टी’ विषय पर कियागया, जिसमेंरीजनल इन्सपेक्टर, ट्रान्सपोर्ट, श्री विष्णु कुमार नेस्कूली बच्चोंकी सुरक्षाहेतु ड्राइवरोंको जरूरीसावधानियों व दिशा-निर्देशों सेविस्तार सेअवगत कराया।इस कार्यशालामें सी.एम.एस. के लगभग 100 ड्राइवरों ने प्रतिभाग किया। कार्यशालामें ड्राइवरोंका बच्चोंके प्रतिव्यवहार, गाड़ीके मेन्टीनेन्सकी महत्ता, ओवर स्पीडिंग, मानसून केमौसम मेंसावधानी, फर्स्टएड बाक्सकी उपलब्धता, छोटे बच्चोंएवं बालिकाओंको गाड़ीमें चढ़ानेव उतारनेकी सावधानियाँ, मोबाइल केइस्तेमाल एवंपानमसाला खानेजैसे विषयोंपर विस्तारसे गंभीरचर्चा हुई, साथ हीड्राइवरों को आवश्यक दिशा-निर्देशप्रदान कियेगये। कार्यशालाकी खासबात रहीकि इसअवसर पर  पोश (प्रिवेन्शन ऑफसेक्सुअल हैरसमेन्ट) एवं पास्कोएक्ट केसम्बन्ध मेंविस्तार सेजानकारी दीगई। कार्यशालाके अन्तमें, सी.एम.एस. के ट्रान्सपोर्टविभाग कीहेड श्रीमतीशुचि गुप्ताने रीजनलइन्सपेक्टर, ट्रान्सपोर्ट, श्री विष्णु कुमारको हार्दिकधन्यवाद ज्ञापितकरते हुएकहा किसी.एम.एस. अपनेछात्रों कीसुरक्षा हेतुसदैव जागरूकव सचेतहै। उन्होंनेकहा कियह कार्यशालासभी ड्राइवरोंके केलिए बेहदउपयोगी साबितहुई है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।