हर्षोल्लास से मनाया गया सी.एम.एस.संस्थापिका डा. भारती गाँधी का जन्मदिन

लखनऊ, 8 अगस्त। प्रख्यात शिक्षाविद् एवंसिटी मोन्टेसरी स्कूलकी संस्थापिका-निदेशिकाडा. भारती गाँधीका जन्मदिवस आजबड़े ही हर्षोल्लासके साथ आध्यात्मिकताव ईश्वरीय एकताके सद्भावना पूर्णमाहौल में मनायागया। सी.एम.एस. गोमतीनगर एक्सटेंशन कैम्पसमें आयोजित इसविशेष समारोह मेंसी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधीकिंगडन, डा. सुनीतागाँधी, श्री विनयगाँधी, श्रीमती मोना गाँधी, सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्सएवं इनोवेशन विभागकी हेड सुश्रीसुष्मिता घोष, विद्यालयके विभिन्न कैम्पसकी प्रधानाचार्याओं वशिक्षकों समेत बड़ीसंख्या में सी.एम.एस. कार्यकर्ताओं व अन्यप्रमुख हस्तियों ने डा. भारती गाँधी कोजन्मदिवस की बधाईयाँदेते हुए उनकीदीर्घायु की कामनाकी। इसके अलावा, आज दिन भरडा. भारती गाँधीको बधाई देनेवालों का तांतालगा रहा। सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसमें अध्ययनरत 63000 छात्रोंने भी अपने-अपने विद्यालयप्रांगण में अपनीआध्यात्मिक अभिभावक एवं प्रेरणास्रोतडा. गाँधी काजन्मदिन मनाया और बधाईकार्ड बनाकर अपनीभावनाओं को उकेरा।डा. भारती गाँधीके जन्मदिवस केसुअवसर पर आजसी.एम.एस. के रेडियो कार्यक्रम ‘सी.एम.एस. विश्व वॉइस’ पर भीविशेष कार्यक्रम काप्रसारण हुआ, जिसमेंसी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसके छात्र-छात्राओंने डा. भारतीगाँधी के व्यक्तित्वव कृतित्व सेजनमानस को अवगतकराया। डा. गाँधीके अतुलनीय प्रयासोंकी बदौलत ही 5 बच्चों से शुरूहुए सिटी मोन्टेसरीस्कूल में आज 63,000 हजार से अधिकबच्चे उत्कृष्ट शिक्षाव जीवन मूल्योंकी शिक्षा प्राप्तकर रहे हैं।डा. गाँधी कोशिक्षा व सामाजिकक्षेत्र में कीगई उत्कृष्ट सेवाओंके लिए अबतक अनेक पुरस्कारोंसे सम्मानित कियाजा चुका है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।