सी.एम.एस. के मेधावियों का हुआ भव्य सम्मान

लखनऊ, 8 अगस्त। सिटी मोन्टेसरीस्कूल के तत्वावधानमें ‘मेधावी छात्रसम्मान समारोह’का भव्य आयोजनआज सी.एम.एस. गोमतीनगर एक्सटेंशन कैम्पसऑडिटोरियम में सम्पन्नहुआ। इस भव्यसमारोह में विद्यालयका गौरव बढ़ानेवाले मेधावी छात्रोंको सार्वजनिक तौरपर सम्मानित कियागया। इस वर्षआई.ए.एस. परीक्षा में अखिलभारतीय स्तर परप्रथम रैंक अर्जितकर लखनऊ कानाम रोशन करनेवाले सी.एम.एस. छात्रश्री आदित्य श्रीवास्तवने बतौर मुख्यअतिथि दीप प्रज्वलितकर समारोह काविधिवत् उद्घाटन किया जबकिविशिष्ट अतिथि सुश्री शालिनीचतुर्वेदी, मैनेजर प्रोग्राम्स, वाटरएड इण्डिया, नेअपनी उपस्थिति सेसमारोह की गरिमाको बढ़ाया।इस अवसरपर सी.एम.एस. छात्रोंको संबोधित करतेहुए श्री आदित्यश्रीवास्तव, आई.ए.एस. नेकहा कि जीवनमें आगे बढ़नेव सफलता अर्जितमें जीवन मूल्योंको कोई विकल्पनहीं है क्योंकिजीवन मूल्य वचारित्रिक उत्कृष्टता ही वास्तवमें आपके व्यक्तित्वको गढ़ते है।   सम्मानसमारोह का मुख्यआकर्षण सी.एम.एस. कानपुररोड कैम्पस केछात्र अथर्व सिन्हा, उनके माता-पिताव टीचर-गार्जियनका सम्मान रहा।अथर्व ने आई.एस.सी. (कक्षा-12) की प्रथमइण्टर-कैम्पस कम्परेटिवपरीक्षा में 94.62 प्रतिशत अंकोंके साथ टॉपकिया है।इस अवसरपर विद्यालय केमेधावी छात्रों को सम्बोधितकरते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधीकिंगडन ने कहाकि यह समारोहछात्रों के उज्जवलभविष्य को समर्पितहै। इससे पहले, सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं सी.एम.एस. के क्वालिटी एजुकेशनएवं इनोवेशन विभागकी हेड सुश्रीसुष्मिता घोष नेमेधावी छात्रों व शिक्षकोंका हार्दिक स्वागतअभिनन्दन करते हुएविद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियोंको रेखांकित किया।सम्मान समारोह से पूर्वआज प्रातः सिटीमोन्टेसरी स्कूल के हजारोंछात्रों ने गोमतीनगर एक्सटेंशन स्थितमकदूमपुर पुलिस स्टेशन सेसी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीयकैम्पस ऑडिटोरियम तक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ीके चरित्र निर्माणकी पुरजोर आवाजबुलन्द की। 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।