
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की टीकाकरण रणनीति और आगे बढ़ने के तरीके की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन डेवलमेंट, विनियामक अनुमोदन (Regulatory approvals) और खरीद (procurement) की प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.उन्होंने कहा कि जनसंख्या समूहों के प्राथमिकताकरण, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तक पहुंचने, कोल्ड-चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर वृद्धि, वैक्सीनर्स जोड़ने और वैक्सीन रोल-आउट के लिए तकनीकी मंच जैसे विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की.
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।