
श की राजधानी दिल्ली से लगातार आ रही कोरोना के बढ़ते मामलों की खबर के बीच आज एक राहत भरी खबर आई है. खबर यह है कि दिल्ली में एक दिन में आठ हाजार से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. कोरोना को मात देने वालों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 8775 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवर मरीजों का आंकड़ा का 4,68,143 हो गया है. मालूम हो कि इससे पहले 20 जून को एक दिन में 7725 मरीज ठीक हुए थे, जिसके करीब पांच महीनों बाद यह रिकॉर्ड टूटा है.
इसके साथ ही राजधानी में 24 घंटे में 6608 नए केस भी सामने आए हैं और संक्रमितों कुल संख्या 5,17,238 हो गई है. वहीं एक दिन में 118 लोगों की जान चली गई है. दिल्ली में अब तक 8,159 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं.
दिल्ली कोरोना अपडेट-
- एक्टिव केस- 40,936
- बीते 24 घंटे में हुए टेस्ट- 62,425 (आरटीपीसीर- 23,507 एंटीजन- 38,918) (आरटीपीसीर टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा)
- कुल टेस्ट- 57,15,516
- संक्रमण दर- 10.59 फीसदी
- रिकवरी दर- 90.5 फीसदी
- एक्टिव केस की दर- 7.91 फीसदी
- डेथ रेट- 1.58 फीसदी
- होम आइसोलेशन में मरीज- 24,042
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।