दिल्ली में एक दिन के अंदर ठीक हुए 8775 कोरोना मरीज, टूटा पांच महीने का रिकॉर्ड

श की राजधानी दिल्ली से लगातार आ रही कोरोना के बढ़ते मामलों की खबर के बीच आज एक राहत भरी खबर आई है. खबर यह है कि दिल्ली में एक दिन में आठ हाजार से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. कोरोना को मात देने वालों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 8775 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवर मरीजों का आंकड़ा का 4,68,143 हो गया है. मालूम हो कि इससे पहले 20 जून को एक दिन में 7725 मरीज ठीक हुए थे, जिसके करीब पांच महीनों बाद यह रिकॉर्ड टूटा है.

इसके साथ ही राजधानी में 24 घंटे में 6608 नए केस भी सामने आए हैं और संक्रमितों कुल संख्या 5,17,238 हो गई है. वहीं एक दिन में 118 लोगों की जान चली गई है. दिल्ली में अब तक 8,159 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं.

दिल्ली कोरोना अपडेट-

  1. एक्टिव केस- 40,936
  2. बीते 24 घंटे में हुए टेस्ट- 62,425 (आरटीपीसीर- 23,507 एंटीजन- 38,918) (आरटीपीसीर टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा)
  3. कुल टेस्ट- 57,15,516
  4. संक्रमण दर- 10.59 फीसदी
  5. रिकवरी दर- 90.5 फीसदी
  6. एक्टिव केस की दर- 7.91 फीसदी
  7. डेथ रेट- 1.58 फीसदी
  8. होम आइसोलेशन में मरीज- 24,042

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।