पंचतत्व में विलीन हुए लाल जी टंडन, लोगों ने दी अंतिम विदाई

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन पंचतत्व में विलीन हो गए. गुलाला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं और लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी.

बता दें कि लालजी टंडन का आज सुबह 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्होंने लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उनके निधन पर मध्य प्रदेश में 5 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. उन्हें श्रद्धांजलि देने राजनाथ सिंह, सीएम शिवराज, योगी आदित्यनाथ उनके आवास पहुंचे थे. इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा में यूपी-एमपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए.

राज्यपाल लालजी टंडन पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे और गृहनगर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कल किडनी के साथ-साथ लिवर फंक्शन भी बिगड़ था, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।