
लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन पंचतत्व में विलीन हो गए. गुलाला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं और लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी.
बता दें कि लालजी टंडन का आज सुबह 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्होंने लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उनके निधन पर मध्य प्रदेश में 5 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. उन्हें श्रद्धांजलि देने राजनाथ सिंह, सीएम शिवराज, योगी आदित्यनाथ उनके आवास पहुंचे थे. इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा में यूपी-एमपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए.
राज्यपाल लालजी टंडन पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे और गृहनगर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कल किडनी के साथ-साथ लिवर फंक्शन भी बिगड़ था, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।