देश में पहली बार आए 50 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज

वैश्विक कोरोना संकट काल में भारत में मंगलवार का ऐसा पहला दिन रहा, जहां तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों ने पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिये, जहां पहली बार 50 हजार से ज्यादा नए मामले आने से देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 11.70 लाख को पार कर गया है, जिसमें कोरोना संक्रमण से अब तक 28,329 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले तीन दिन से देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 800 से अधिक दर्ज की जा रही है।

कोविड-19 की भारतीय अधिकृत वेबसाइट पर मंगलवार शाम करीब सात बजे तक देश में कोराना मरीजों की संख्या 11,70,636 तक पंहुच गई, जिनमें एक दिन में पहली बार सामने आए 50,593 नए मरीज शामिल हैं। वहीं पिछले एक दिन में 832 लोगों की मौत के साथ देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 28,329 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि देश में कुल मरीजों की संख्या में 4,07,242 लोगों का ही उपचार चल रहा है, जबकि 7,34,661 लोग उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 62.72 प्रतिशत से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

सोमवार से मंगलवार शाम तक पिछले एक दिन में हुई 832 लोगों की हुई मौतों में से सबसे ज्यादा 176 लोग महाराष्ट्र, 72 कर्नाटक, 70 तमिलनाडु, 54 आंध्र प्रदेश, 46 उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 35-35 लोगों की मौत हुई, जबकि गुजरात में 20, मध्यप्रदेश में 17 और जम्मू-कश्मीर में 10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा राजस्थान में नौ लोगों की, पंजाब में आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा और ओडिशा में छह-छह, झारखंड में चार, उत्तराखंड में तीन, त्रिपुरा और मेघालय में दो-दो तथा असम, गोवा, छत्तीसगढ़, केरल और पुदुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

सात राज्यों में एक हजार से ज्यादा मौतें
अब तक हुई 28,329 लोगों की मौत में सात राज्य ऐसे हैं जहां एक हजार से ज्यादा मौते हो चुकी है। देश में सर्वाधिक 12,030 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 3,663, तमिलनाडु में 2,551, गुजरात में 2,162, कर्नाटक में 1,403, उत्तर प्रदेश में 1,192, पश्चिम बंगाल में 1,147, मध्य प्रदेश में 738 और आंध्र प्रदेश में 696 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 568 लोगों की, तेलंगाना में 422, हरियाणा में 355, पंजाब में 262, जम्मू-कश्मीर में 254, बिहार में 217, ओडिशा में 97, असम में 58, उत्तराखंड में 55, झारखंड में 53 और केरल में 43 लोगों की मौत हुई है। पुदुचेरी में 29 लोगों की बीमारी से मौत हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में 25, गोवा में 23, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में सात, मेघालय में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन दीव और लद्दाख में दो-दो लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ा है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।