शिकोहाबाद में आयोजित लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की पुण्य तिथि द्वारा सारी वसुधा को कुटुम्ब बनाने का संदेश दिया गया

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद अगस्त। लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की पुण्य तिथि पर वैचारिक परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन 13 अगस्त 2023 को डा. जयवीर सिंह बघेल के नवीन नर्सिंग होम पर, शिकोहाबाद में सफलतापूर्वक किया गया। इस समारोह के आयोजक गीतांजलि साहित्यिक संस्था एवं छदामी लाल पाराशर स्मारक मंच, शिकोहाबाद था।
पुण्य तिथि समाारोह का शुभारम्भ लोकमाता के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप जलाकर तथा पुष्प मालायें पहनाकर हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री योगेश प्रताप सिंह बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता भाजपा, फिरोजाबाद एवं प्रबन्धक, गंगा देवी बघेल इण्टर कालेज, गोटपुर, मैनपुरी ने सभी को लोकमाता की लोक कल्याणकारी शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप कुमार सिंह पाल, एडीटर इन चीफ, पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट एवं चैनल, एवं अध्यक्ष, जय जगत फाउण्डेशन, लखनऊ ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम् एवं जय जगत का विचार इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। मातुश्री की तरह हमें देश सहित सारी वसुधा को कुटुम्ब बनाने का संकल्प लेना चाहिए। लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर सेवा संस्थान, पिडारी, सैफई, इटावा के प्रबन्धक श्री अनिल धनगर ने सभी को अपने गांव में स्थापित मातुश्री के मंदिर में पधारने का सादर आमंत्रण दिया। आपने मातुश्री के स्मृति में स्वदेशी तथा आयुर्वेद के अभियान से जुड़ने का आमंत्रण भी दिया।
इस काव्य गोष्ठी में विभिन्न जिलों के विद्वान कविगणों ने भाग लेकर अपनी रचनायें प्रस्तुत की। फिरोजाबाद की कु. सरोज बघेल की मातुश्री की न्यायप्रियता, कुशल शासिका एवं महिला जागरण से ओतप्रोत रचना को सभी ने सर्वाधिक सराहा।
समारोह के संयोजक श्री पहुंची लाल धनगर, शिकोहाबाद तथा व्यवस्थापक डा. जयवीर सिंह बघेल, जय हास्पिटल, प्रतापपुर चैराहा, शिकोहाबाद, उत्तर प्रदेश थे। अन्त में श्री पहुंची लाल धनगर ने सभी के प्रति अपना हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।