
लखनऊ अगस्त। श्री प्रदीप कुमार सिंह पाल, एडीटर इन चीफ, पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट एवं चैनल तीन दिवसीय 13 से 15 अगस्त 2023 तक सामाजिक तथा जय जगत यात्रा पर शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी तथा इटावा पधारे थे। इस यात्रा के दौरान वह श्री योगेश प्रताप सिंह बघेल, प्रबन्धक, गंगा देवी बघेल इण्टर कालेज, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता भाजपा, पूर्व छात्रसंध अध्यक्ष, कालेज आॅफ डेरी एण्ड फुड टेक्नोलाॅजी, उदयपुर, राजस्थान के फिरोजाबाद स्थित आवास तथा उनके मैनपुरी स्थित मैरिज हाल पर रूके थे।
प्रदीपजी 13 अगस्त को शिकोहाबाद में श्री पहुंची लाल धनगर के संयोजन में आयोजित लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की पुण्य तिथि पर आयोजित काव्य संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, 14 अगस्त को प्रातः कावण यात्रा के बारे में वरिष्ठ समाजसेवी श्री पहुंची लाल धनगर का कवरेज प्रदीपजी पाल ने किया, उसके पश्चात् गंगा देवी बघेल इण्टर कालेज के लगभग 2000 छात्र-छात्राओं द्वारा 14 अगस्त 2023 को घर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत निकाली गई एक विशाल तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इसी दिन वह युवा समाजसेवी श्री अनिल धनगर, पिडारी, सैफई, इटावा, प्रबन्धक, लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर सेवा संस्थान के साथ उनके जिले में स्वदेशी एवं आयुर्वेद जागरूकता हेतु जन-सम्पर्क पर गये। साथ ही सांयकाल फिरोजाबाद में स्थित स्वदेशी एवं आयुर्वेद के डिपो तथा स्टोर का भी अवलोकन किया जिसे श्री योगेश प्रताप सिंह बघेल द्वारा संचालित किया जा रहा है।
15 अगस्त 2023 को श्री योगेश प्रताप सिंह बघेल के फिरोजाबाद स्थित आवास पर पारिवारिक एकता गोष्ठी का आयोजन हुआ उसके बाद गंगा देवी बघेल इण्टर कालेज, गोटपुर, मैनपुरी, उ.प्र. के स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसी क्षेत्र में श्री योगेश जी द्वारा संचालित दोपहर भोज में शामिल हुए। उसके पश्चात विदाई समारोह के साथ लखनऊ के लिए प्रस्थान हुआ। जय भारत जय जगत!
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट एवं चैनल, वाट्सअप 9839423719
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।