23 अगस्त को "वृक्ष दिवस" मनाइये

"वर्ल्ड ट्री डे नेटवर्क" से जुड़कर वर्ष के अतिमहत्वपूर्ण दिवस के रूप में 23 अगस्त को "वृक्ष दिवस" मनाइये। अपने राज्य, जिला, नगर व प्रत्येक गाँव तक इस महापर्व की धूम मचे उसके लिए हर जगह वृक्ष प्रेमियों की इकाइयां अपने कुशल नेतृत्व गठित करने का कार्य शुरू कर लीजिये। आप अपनी टीम के संयोजक/प्रभारी का दायित्व स्वीकार कर आज से ही उक्त 'हरित मुहिम' के नेतृत्वकर्ता बनिये।  

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कीजिये -
9312644122, 9412860010
[email protected],
[email protected]

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।