मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के मुख्यमंत्री निवास पर केंद्रीय धनगर समाज" के नेतृत्व में मध्यप्रदेश धनग़र समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेट की

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन "ताई जी " के मार्गदर्शन में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के मुख्यमंत्री निवास पर 'केंद्रीय धनगर समाज" के नेतृत्व में मध्यप्रदेश धनग़र समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेट की , इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को संविधान द्वारा धनगर समाज को दिये गए आरक्षण का लाभ धनगर समाज को आज तक धनगर के अपभ्रंश धनगड़ के कारण नहीं हो पाया है, जिससे धनगर समाज राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल होने से सदेव वंचित रहा हैं, प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा, माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा इस पर अधिकारियों के साथ विस्तृत अध्ययन कर आपकी इस मांग पर चर्चा करेंगे ,प्रतिनिधि मंडल ने साथ ही महाराजा यशवंत राव होल्कर 'प्रथम' प्रतिमा स्थापना एवं शौर्ययात्रा (पुणे से इंदौर ) की जानकारी दी, लोकमाँता देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मारक हेतू भूमि आवंटन एवं देवी अहिल्याबाई होल्कर कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा के लिए भी धन्यवाद दीया..... is अवसर पर धनगर समाज के सुधीर देडगे , सरयू वाघमारे, आशिष होल्कर, अविनाश भांड, मधुकर गोरे, नीलेश केदारे,अपूर्व भीटे , लक्ष्मण दातीर , रतनसिंह धनगर, आदि उपस्थित थे !
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।