
नृत्य, नाटक व गायन की प्रस्तुतियों के साथ होगा प्रबुद्ध रंग महोत्सव का समापन
प्रयागराज 21 अप्रैल 2023, प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), बाबासाहब शादी डाट काम के संयुक्त तत्वावधान में विगत एक अप्रैल से यमुनापार की ग्रामसभा दौना में सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चो के सृजनात्मक कलात्मक और व्यक्तिव विकास के लिये संचालित एक तीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का समापन नागपुर महाराष्ट्र की प्रख्यात बहुजन महिला साहित्यकार डा. सुशीला टाकभौरे द्वारा लिखित नाटक जीवनं के रंग, जौनपुर निवासी अरुणांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल प्रख्यात बहुजन साहित्यकार डा. माता प्रसाद द्वारा लिखित नाटक अछूत का बेटा और महादानी राजा बलि तथा मेरठ निवासी प्रख्यात बहुजन साहित्यकार सूरज पाल चौहान द्वारा लिखित कहानी परिवर्तन की बात जैसे चार नाट्य प्रस्तुतियों व नृत्य व गायन की प्रस्तुतियों के साथ प्रबुद्ध रंग महोत्सव-2023 का आयोजन आगामी 30 अप्रैल 2023 को अपराह्न 02 बजे से सर्किट हाउस के पास स्थित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रेक्षागृह में किया जाएगा।
बहुजन साहित्य, कला और संस्कृति के संरक्षण संबर्धन और उसके विकास के साथ साथ बहुजन संस्कृति के पुनरस्थापत्य के लिये सतत समर्पित प्रबुद्ध फाउंडेशन द्वारा प्रयागराज की धरती पर यह पहली बार रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एक ओर जहां प्रबुद्ध फाउंडेशन के द्वारा यमुनापार की बहुजन बाहुल्य बस्तियों के उच्च प्राथमिक स्तर तक के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिये प्रबुद्ध पाठशाला की शाखाएं डाली जा रही है तो वही दूसरी ओर पाठशाला के बच्चों के सृजनात्मक कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिये प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का आयोजन कर बच्चो को बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ बहुजन रंगमंच से रूबरू किया जा रहा है।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।