2023 निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी ने वार्ड - 34 रतनलालनगर क्षेत्र से आज कानपुर नगर निगम पहुंचकर आवेदन किया।

विषय:- 2023 निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी ने वार्ड - 34 रतनलालनगर क्षेत्र से आज कानपुर नगर निगम पहुंचकर आवेदन किया।

कानपुर नगर, कृष्ण कुमार सिंह चकित ने बताया कि गोविंद नगर विधानसभा के अंतर्गत, वार्ड - 34 रतनलालनगर क्षेत्र से पार्षद पद के लिए आम आदमी पार्टी से आज कानपुर नगर निगम पहुंचकर अनुशासित तरीके से आवेदन किया। आम आदमी पार्टी से गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष अश्विनी कुमार, विधानसभा महासचिव हरीश कठेरिया व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें। हम हाउस टैक्स हाफ, पानी का टैक्स माफ, शहर होगा साफ के मूलमंत्र को ह्रदय व मस्तिष्क पर रखकर कार्य कर रहे थे व उसी मूलमंत्र के साथ वार्ड - 34 रतनलालनगर क्षेत्र से जनहित के लिए निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए उतरे हैं। मैं विगत 6 वर्षों से समाजसेवी के रूप में अपने प्रिय राष्ट्र व समाज की सेवा कर रहा हूॅं। जब शासन-प्रशासन समाज कि नहीं सुनता हैं तो, समाज के सहयोग के लिए, मैंने स्वयं अपने हाथों से अधिक गंदगी युक्त स्थानों पर सफाई करी हैं, कई बार सीवर चैंबर में घुसकर साफ किया हैं, बेजुबान ( पशुओं ) के हित के लिए विशेष रूप से कार्य किया हैं, संवैधानिक स्तर से आमरण अनशन, धरना-प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन को नींद से जगाने व समाज को त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा हूॅं, हमें भरोसा हैं, हमारी वार्ड - 34 रतनलालनगर क्षेत्र की देवतुल्य जनता जनार्दन हमें, वार्ड - 34 का पार्षद के रूप में, अपना सेवक स्वीकार करेंगी। हमारे वार्ड - 34 के अंतर्गत, महादेवनगर कच्ची बस्ती को बसे लगभग 30 वर्ष हो चुके हैं, वहां पर सीवर लाइन नहीं हैं, जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों बच्चों, वृद्धों, दिव्यांगों तथा महिलाओं को सीवर से संबंधित समस्या प्रतिदिन होती है। जिसके संबंध में पूर्व में सीवर लाइन डलवाने के लिए मैंने स्वयं अपने रक्त से रक्त पत्र तैयार कर जिलाअधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के कार्यालय में प्रेषित कर सीवर लाइन कि समस्या के समाधान के लिए कार्य किए हैं। मैं सीवर लाइन डलवा कर ही रहूंगा। हमारे वार्ड - 34 में गंदगी, सीवर की समस्या, शुद्ध पेयजल की समस्या, सड़कें क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं आदि समस्याएं बनी हुई हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रहा हूॅं और कार्य करता रहूंगा। कानपुर शहर में एकदम से हाउस टैक्स, पानी का टैक्स, व घर-घर कूड़ा लेने का टैक्स अधिक बढ़ा दिया गया हैं, उसको न्यूनतम करवाने का प्रयास करूंगा। हमने स्वयं पूर्व में भी अपने हाथों से झाड़ू चलाई हैं, यानी क्षेत्र में सफाई पर विशेष ध्यान दिया हैं, ईश्वर ने भी हमें चुनाव चिन्ह भेंट तथा आशीर्वाद स्वरुप झाड़ू ही दे दी हैं। एक झाड़ू वाला ही, अपने शहर को बखूबी स्वच्छ रख सकता हैं। सफाई कर्मचारियों के हित में कार्य करूंगा।

कृपया प्रकाशित करने की कृपा करें।

हार्दिक आभार !!

-:भवदीय:-
कृष्ण कुमार सिंह चकित
वार्ड - 34 रतनलालनगर
पार्षद प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी
संपर्क सूत्र:- 9621684692

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।