"प्रतिभा खोज प्रतियोगिता संपन्न" आदर्श गांव कलकलवा ब्लाक मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती में


29 जनवरी 2023 रविवार को मिशन सर्व समाज सेवा संस्थान के आदर्श गांव कलकलवा ब्लाक मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती में कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की प्रतिमा खोज प्रतियोगिता यथा दौड़,बुद्धि- लब्द्धि परीक्षा आदि के आयोजन के पश्चात उनके उत्साह  बर्द्धन हेतु पुरस्कार की ब्यावस्था करने के लिए मिशन की 11 सदस्यीय समिति के पदाधिकारियों सर्वश्री राम नरेश वर्मा, लल्लू प्रसाद विश्वकर्मा,शिक्षक प्रदीप वर्मा, दिलीप वर्मा, श्यामता प्रसाद वर्मा आदि द्वारा घर घर जाकर एक एक मुट्ठी अन्न चावल संग्रह किया गया।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।