बच्चों का बाल्यावस्था से ही विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए 


लखनऊ 29 जनवरी। एक विश्व, एक परिवार, एक भविष्य विषयक संगोष्ठी का आयोजन जय जगत फाउण्डेशन, लखनऊ द्वारा प्रधान कार्यालय, आशीर्वाद, उद्यान-2, एल्डिको कालोनी, रायबरेली रोड में 29 जनवरी 2023 को  किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में श्री लालता प्रसाद पाल, पूर्व समीक्षा अधिकारी, सचिवालय, उत्तर प्रदेश पधारे। संगोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती उमाजी पाल ने की । संगोष्ठी का संचालन वैश्विक चिन्तक प्रदीप कुमार सिंह ‘पाल’ ने बड़ी ही कुशलतापूर्वक किया। 
    संगोष्ठी का शुभारम्भ सर्वधर्म समभाव के संदेश देने वाले महापुरूषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके हुआ। साथ ही लखनऊ के दो सेना के शहीदों तथा 6 दिवंगत समाज सेवियों को पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। प्रसिद्ध कवि सूरज जौनपुरी ने देश भक्ति तथा जय जगत से ओतप्रोत अपनी रचनाओं से सभी में जोश भरा। 
    श्री लालता प्रसाद पाल ने विश्व एकता की शिक्षा को इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। बच्चों का बाल्यावस्था से ही विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए। ताकि ये बच्चे बड़े होकर भारतीय संस्कृति के आदर्श वसुधैव कुटुम्बकम् को साकार करने के लिए विश्व की एक न्यायपूर्ण व्यवस्था बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान कर सके। 
    शैक्षिक चिन्तक प्रदीप कुमार सिंह ‘पाल’ ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण तथा विश्व एकता की शिक्षा द्वारा ही समाज को बदला जा सकता है। समाज को व्यवस्थित देखना है तो कानून का पालन होना चाहिए। बालक में परिवार, समाज तथा विश्व के प्रति संवेदनशीलता विकसित की जानी चाहिए। 
    युवा इंजीनियर भानु प्रताप पाल ने कहा कि देश की तरह ही सारे विश्व को लोकतांत्रिक ढंग से चलाने के लिए एक नई विश्व व्यवस्था की आवश्यकता है। देश की तरह ही यह ग्लोब भी हमारा है। यह ग्लोब सुरक्षित रहेगा तो हमारा देश भी सुरक्षित होगा। 
    संगोष्ठी में श्रीराम पाल, श्री विश्व पाल, श्रीमती नीतू सिंह आदि ने पारिवारिक एकता पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उपस्थित आयुषी तथा जय जगत ने अपनी बाल सुलभ प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। 
    संगोष्ठी की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती उमाजी पाल ने अन्त में सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। सभी ने ‘तहरी’ का प्रसाद ग्रहण किया। इस संगोष्ठी का पूरा प्रेरणादायी तथा सारगर्भित वीडियो बनाकर देशवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया गया। साथ ही सभी को पारिवारिक एकता का पम्पलेट तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक की प्रतियां सादर भेंट की गयी।  
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी 
जय जगत फाउण्डेशन (रजि.), लखनऊ
वाट्सअप 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।