-बलिया में श्री जय प्रकाश पाल जी के हत्यारे बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने के सम्बंध में।

सेवा में,
महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी,
विषय:-बलिया में श्री जय प्रकाश पाल जी के हत्यारे बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने के सम्बंध में।
महोदय,
निवेदन यह है कि दिनांक 15 अक्टूबर ,2020 को बलिया,उत्तर प्रदेश के एस. डी. एम. और सी. ओ. के सामने दिन दहाड़े बलिया के बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह द्वारा पिछड़े वर्ग के श्री जय प्रकाश पाल जी की सरेआम नृशंस गोली मार कर हत्या कर दी है।यह सब घटना एस. डी. एम. एवं एस. ओ. के साथ ही पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई है। उन पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से धीरेंद्र सिंह को पकड़ने के बाद भगा दिया। सबसे अफसोस जनक बात यही है कि पुलिस और धीरेन्द्र सिंह की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया।
धीरेंद्र सिंह उसके गुंडों एवं पुलिसकर्मियों के रवैये से पिछड़े वर्ग के धनगर गडरिया समाज में भय व्याप्त है। साथ ही प्रशासन के रवैये के कारण समाज में रोष व उतेजना है।
हम समस्त पिछड़े समाज की ओर से मांग करते है कि तत्काल प्रभाव से बीजेपी नेता धीरेन्द्र सिंह और उसके गुंडे साथियों को गिरफ्तार किया जाये तथा साथ ही एस. डी. एम. ,सी. ओ. एवं पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
इसी आशा और विश्वास के साथ।
दिनांक :18/10/2020
प्रार्थी
समस्त धनगर गडरिया समाज
प्रतिलिपि:
1.माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार,
नई दिल्ली
2.माननीय श्री अमित शाह जी, गृहमंत्री, भारत सरकार,नई दिल्ली
3.माननीय योगी आदित्य नाथ जी, मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश, लखनऊ
4.DGP, उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तर प्रदेश , लखनऊ. ???????? निवेदक रमेश वर्मा???????? समाज सेवक 9212139190????????????????
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।