बसपा का प्रतिनिधि मंडल दल

आज दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा• बहन मायावती जी के निर्देश पर बसपा का प्रतिनिधि मंडल दल जिसमें श्री लाल जी वर्मा (विधायक),श्री अशोक कुमार सिध्दार्थ (सांसद राज्यसभा), श्री मदन राम,श्री उमाशंकर सिंह (विधायक),श्री अम्बिका प्रसाद चौधरी के साथ श्री पूर्णमासी पाल  श्री शरतेन्दु विकास पाल, श्री राजनाथ पाल,श्री सुदामा पाल, श्री महेन्द्र राम जी सहित हजारों बसपा के कार्यकर्ता बलिया जिले के रेवती थानाअंतर्गत दुर्जनपुर गांव जयप्रकाश पाल हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली। बसपा प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को आर्थिक मदद के लिए 50 लाख रुपयें अनुदान की सरकार से मांग की व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने, शस्त्र लाइसेंस देने तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, दोषियों के ऊपर कठोर से कठोर विधिक कार्यवाही की मांग की, जिससे परिवार को न्याय मिले।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।