
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों ही मुख्यमंत्रियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक में बारिश और बाढ़ की स्थति को लेकर बीएस येदियुरप्पा से बात की। हम बाढ़ से प्रभावित कर्नाटक की अपनी बहनों और भाइयों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। पीएम मोदी ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी से बात हुई। राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ और भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी ली। मेरी प्रार्थना उन बहनों और भाइयों के साथ हैं जो इस आपदा में प्रभावित हुए हैं। केंद्र सरकार राहत और बचाव कार्य में हर संभव मदद करेगी।'
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।