जे. एस. इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर्स ध्वजारोहण 

आजादी का अमृत महोत्सव 
75 स्वतंत्रा दिवस 
जे. एस. इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर्स ध्वजारोहण 
 लखनऊ 15 अगस्त 2022
जे. एस. इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर्स के अमृत महोत्सव 75 स्वतन्त्रता दिवस को 13 अगस्त से ही पूरे इंस्टिट्यूट को तिरंगे से सजाकर शुरु किया गया।
15 अगस्त 2022 को डायरेक्टर श्री ओम प्रकाश जी के द्वारा इंस्टिट्यूट पर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया, राष्ट्रगान के साथ विभिन्न देशभक्ति के गीतों द्वारा स्टाफ औऱ बच्चों ने देश के प्रति अपनी भावनाओ को व्यक्त किया।
अंत में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ओम प्रकाश जी द्वारा सभी अध्यापको और स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए देश के प्रहरी जवानों और उनके परिवार के prati सद्भाव रखते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया गया। संबोधित करते हुए कहा गया कि हम सबको मिलकर कार्य करते हुए देश को विकसित देश की श्रेणी में लाने का संकल्प लेना चाहिए। 
जय हिंद।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।