
लखनऊ, 13 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा कल्याण मंडप पार्क में आयोजित वार्षिक समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से अभिभावकों को गद्गद् कर दिया तथापि उल्लास व आनन्द से सराबोर वातावरण में सम्पन्न हुए इस समारोह में छात्रों की कलात्मक प्रतिभा देखते ही बनती थी। इस भव्य समारोह में छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सर्वांगीण विकास की शिक्षा पद्धति का भरपूर प्रदर्शन करते हुए जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा एवं उत्कृष्टता की अनूठी झलक प्रस्तुत की एवं स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने के सी.एम.एस. के प्रयास को सफल बना दिया। समारोह में बच्चों के लिए कई प्रकार झूले, छोटी रेलगाड़ी आदि लगाये गये जिनका बच्चों ने खूब आनन्द उठाया।
इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर वार्षिक समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रोजमर्रा की दिनचर्या में एक नया उल्लास व उमंग भरते हैं, साथ ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीना सोटी ने कहा कि इस समारोह का उद्देश्य विद्यालय व अभिभावकों के बीच सामन्जस्य स्थापित कर बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। सी.एम.एस. का लक्ष्य प्रत्येक बालक को अच्छा एवं तेजस्वी बनाना है, ताकि वह मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं समाज का गौरव बने।
Pradeep ji Pal
www.palworldtimes.com
Whatsapp : 9839423719
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।