उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों 2022 में पाल, बघेल, धनगर (गड़ेरिया) समाज के तीन विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों 2022 में पाल, बघेल, धनगर (गड़ेरिया)
समाज के तीन विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ
(1) माननीया श्रीमती पूजा पाल, चायल कौशांबी, सपा - विजयश्री हासिल की
(2) माननीय श्री अजीत पाल, राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, सिकन्दरा, भाजपा - विजयश्री हासिल की
(3) माननीय श्री प्रेमपाल धनगर, टूंडला, (भाजपा) - विजयश्री हासिल की
श्रद्धा एवं सम्मान सहित,
पारिवारिक एकता ही सुखमय, समृद्ध एवं विकसित समाज की आधारशिला है।
वक्त है कम लम्बी मंजिल, तुझे तेज कदम चलना होगा,
हे परम तपस्या के पथिकों, तुम्हें नूतन पथ रचना होगा।
ओरो के हित जो जीता है, ओरो के हित जो मरता है,
उसका हर आंसू रामायण, हर कर्म ही गीता है!
जोश न ठण्डा होने पाये, लक्ष्य न औझल होने पाये,
कदम मिलाकर चल,
मंजिल तेरे पग चमूंगी, आज नहीं तो कल!
- प्रस्तुती: प्रदीपजी पाल, वरिष्ठ परिजन/वरिष्ठ पत्रकार
ःःः सादर निवेदन:ःः
आप अपने गांव, कस्बे, नगर, जिले में आयोजित शैक्षिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक आयोजनों के कवरेज कराने के लिए हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। हमें देश के प्रत्येक जिले से अवैतनिक रूप से ब्यूरो चीफ/पत्रकारों की आवश्यकता है।
भारतीय लोकतंत्र का पर्व - लोकतंत्र में वोटर असली मालिक है!
सौजन्य से:- पाल वल्र्ड टाइम्स डाॅट काॅम वाट्सअप 9839423719
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।