अन्तर-विद्यालीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया 


लखनऊ 26 नवम्बर। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ द्वारा 26 नवम्बर 2021 को आयोजित वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित अन्तर-विद्यालीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों (कक्षा 06 से 08 एवं कक्षा 09 से 12) में आयोजित की गयी। 
    इस प्रतियोगिता में सिटी माॅटेसरी स्कूल की विभिन्न शाखाएं, रेड रोज़ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम, गोमतीनगर एवं कानपुर रोड, लखनऊ पब्लिक स्कूल की विभिन्न शाखाएं, एमिकस एकेडमी, पायनियर माॅटेसरी स्कूल, गुरूकुल एकेडमी, बाल विद्या मंदिर, हार्नर कालेज, यूनिटी काॅलेज, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल, स्टेला मेरिस इण्टर काॅलेज सहित कुल 19 विद्यालयों के 160 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 
    अन्तर-विद्यालीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाॅ0 रवि कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी लखनऊ, श्री आलोक पाण्डेय, सहायक वन संरक्षक, लखनऊ, डाॅ0 अशोक कश्यप, पशु चिकित्सक, प्राणि उद्यान, लखनऊ, श्री दयाशंकर शर्मा, रीसर्च स्काॅलर, श्रीमती छाया सिंह ने अपने नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी तथा मूल्यांकन किया तथा निदेशक, प्राणि उद्यान लखनऊ द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
    इस अवसर पर 3500 लोगों द्वारा फेसबुक पर इवेन्ट को लाइक किया गया, 1159 लोगों द्वारा इन्सटाग्राम पर फाॅलो किया गया तथा 2975 लोगों ने फेसबुक इवेन्ट को फाॅलो किया।  
    प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को दिनांक 29 नवम्बर, 2021 को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। 
    www.palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।