स्वतंत्रता आन्दोलन के गुमनाम योद्धाओं को तलाश ------ इस सूचना को मुजफ्फरनगर जिले से संबंधित अपने ग्रुप में भी शेयर करें।

मित्रों सादर नमस्कार
खो गये कुछ लोग काल के गर्भ में,
नाम नहीं दर्ज इतिहास की फर्द में।
गुमनाम सैनानियों का पता खोजना,
नाम जिनका खो गया कहीं गर्द में।
कोशिशें अपनी रहेंगी उनको खोजना,
लक्ष्य आजादी के इतिहास से जोड़ना।
आसपास आपके अगर कोई रहे हों,
अवसर मिला है हवा का रुख मोड़ना।
आजादी के के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता आन्दोलन के गुमनाम योद्धाओं को तलाश कर इतिहास में दर्ज करने का सकारात्मक कार्य शासन द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक जिले में समितियों का गठन किया गया है ताकि गांव देहात तक ऐसे गुमनाम लोगों की तलाश कर उन्हें इतिहास में उचित स्थान दिया जा सके।
आपसे विनम्र निवेदन है कि यदि आपके पास मुजफ्फरनगर जिले के ऐसे किसी भी व्यक्ति का नाम पता है, कोई जानकारी उपलब्ध है तो कृपया जो भी जानकारी मिल सके, हमें उपलब्ध कराने का प्रयास करें। जैसे नाम, पिता का नाम, गांव, आन्दोलन की जानकारी जिसमें भाग लिया हो, फोटो, कोई प्रमाण पत्र या मैडल, किसी अन्य प्रकार की जानकारी जो सम्बंधित हो।
आपका सहयोग गुमनाम आंदोलनकारियों वह उनके परिजनों को नई पहचान देकर गौरवांवित करेगा।।
इस सूचना को मुजफ्फरनगर जिले से संबंधित अपने ग्रुप में भी शेयर करें।
हार्दिक धन्यवाद
निवेदक
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
8265821800 वाह्टस एप नम्बर
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।