अन्तर-विद्यालीय ड्राइंग एवं पेन्टिग प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया 


लखनऊ 25 नवम्बर। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ द्वारा 25 नवम्बर 2021 को आयोजित वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित अन्तर-विद्यालीय ड्राइंग एवं पेन्टिग प्रतियोगिता में कुल 34 विद्यालयों के 434 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर 2985 लोगों द्वारा फेसबुक पर इवेन्ट को लाइक किया गया, 810 लोगों द्वारा इन्सटाग्राम पर फाॅलो किया गया तथा 2650 लोगों ने फेसबुक इवेन्ट को फाॅलो किया।  
    प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को दिनांक 29 नवम्बर, 2021 को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। अन्तर-विद्यालीय ड्राइंग एवं पेन्टिग  प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती विभावरी सिंह, प्रोफेसर, आटर््स काॅलेज, कु0 ईशा तिवारी, डी0एफ0ओ0, उन्नाव एवं श्रीमती रेनु सिंह, वन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अपने नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी तथा मूल्यांकन किया तथा मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
    www.palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।