इंजी. श्यामू पाल जी को वैवाहिक जीवन में बंधने के लिए नव दाम्पत्य जीवन की हार्दिक बधाइयाँ!।

शुभ विवाह की हार्दिक बधाइयाँ!
    हमारे बडे भाई इंजी. श्यामू पाल जी को वैवाहिक जीवन में 21 नवंबर 2021 को 
बंधने के लिए नव दाम्पत्य जीवन की हार्दिक बधाइयाँ!। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने भी नव वर-वधु को नव दाम्पत्य जीवन को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
- शेफर्ड धामू पाल, भारत 
भवदीय - 
पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट परिवार की नव वर-वधु
को सुखी, सफल एवं समृद्ध गृहस्थ जीवन की हार्दिक शुभकामनायें! 
वाट्सअप 9839423719
www.palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।