
महान आत्मा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि दी गयी
लखनऊ 23 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री कल्याण सिंह जी के प्रति श्रद्धांजलि देने हेतु सर्व-धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के एल्डिको कालोनी, रायबरेली रोड पर स्थित प्रधान कार्यालय मंे आज किया गया। इस अवसर पर सभी धर्मों के अवतारों-सन्देशवाहकों, मातुश्री अहिल्याबाई होल्कर तथा स्व. श्री कल्याण सिंह जी के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्जवलित करके सर्व-धर्म समभाव का संदेश सभी को मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी डा. रवि चन्द्र पाल, कानपुर, उत्तर प्रदेश ने दिया।
इस प्रार्थना सभा में लखनऊ की महान समाजसेवी दिवंगत आठ आत्माओं शहीद शिव कुमार पाल, शहीद बासुदेव शर्मा, स्व. डी.पी. पाल, स्व. राम सुमेर पाल, स्व. सुश्री उर्मिला पाल, स्व. श्री टी.एन. पाल, स्व. श्रीमती शान्ति पाल तथा स्व. श्री सागर पाल, को भी पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
डा. पाल ने कहा कि पारिवारिक एकता द्वारा भारतीय संस्कृति के आदर्श वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश जन-जन तक पहुंचाना इस युग की परम आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि समाज के महापुरूषों के मानवीय एवं धार्मिक विचारों को जन-जन में पहुंचाने में पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट अनुकरणीय कार्य कर रहा है। इस पुनीत अभियान में सभी को तन, मन तथा धन से सहयोग करने के लिए यथा शक्ति आगे आना चाहिए।
विश्व एकता के प्रबल समर्थक श्री प्रदीपजी पाल ने कहा करते कि लोक कल्याण, पारिवारिक एकता,
भारतीय संस्कृति के आदर्श वसुधैव कुटुम्बकम् तथा सर्व-धर्म समभाव के विचारों को जन-जन में पहुंचाना महान आत्मा बाबूजी श्री कल्याण सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति के आदर्श ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ के विचार में विश्व की समस्याओं का समाधान निहित है।
युवा समाजसेवी विश्व पाल ने परम पूज्य स्व. बाबू जी कल्याण सिंह के प्रति सम्मान एक शेर के द्वारा प्रकट किया - न जाने कौन सी दौलत थी उनके लहजे में, वह बोलते थे तो दुनिया खरीद लेते थे।
श्रीमती एकता पाल ने स्व. कल्याण सिंह जी के लोक कल्याणकारी, लोकतांत्रिक तथा मानवीय विचारों की सराहना की। साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की दिव्य लोक में निरन्तर प्रगति की प्रार्थना की।
वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती उमा जी पाल ने कहा कि आत्मा अजर अमर तथा अविनाशी है। परम आदरणीय बाबू जी एक सेवाभावी विचार के रूप में सदैव सूक्ष्म रूप से हम सभी को समाज की सेवा करने के लिए उत्साहित करते रहेंगे। उन्हांेने समाज से मिल रहे विश्वास तथा सहयोग के लिए सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।
डा. रवि चन्द्र पाल को मेरठ से प्रकाशित ‘हरि कमल दर्पण’ साप्ताहिक समाचार पत्र तथा पारिवारिक एकता की लघु पुस्तिका की प्रतियां सादर भेंट की गयी।
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।